स्टेशन से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है. गोड्डा से दिल्ली के लिए ट्रेन मिलने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लगातार क्रेडिट ले रहे थे. उन्होंने उसी हमसफर ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए टिकट भी ले लिया था. आठ अप्रैल को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम रखा गया था. गोड्डा रेलवे स्टेशन से हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी जानी थी. लेकिन गोड्डा डीसी के एक आदेश के बाद बीजेपी के इस हाईप्रोफाइल कार्यक्रम पर पानी फिरता दिख रहा है. दरअसल गोड्डा डीसी भोर सिंह यादव ने एक चिट्ठी जारी कर इस कार्यक्रम को रोकने का आदेश रेलवे को दिया है. इसे भी पढ़ें : गडकरी">https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/">गडकरी
ने कहा- झारखंड सड़कों के मामले में बनेगा अमेरिका, अब पथ निर्माण विभाग भेज रहा 6000 करोड़ का DPR
DC ने कहा - आदेश का उल्लंघन हुआ तो रेलवे जिम्मेदार
alt="" width="355" height="600" /> छह अप्रैल को कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने एक हाईप्रोफाइल बैठक की. बैठक के बाद कोरोन के रोकथाम के लिए कई तरह के निर्देश दिये गये. निर्देश के मुताबिक किसी तरह की सभा, समारोह इत्यादि का आयोजन प्रतिबंधित है. गोड्डा डीसी ने बुधवार को मालदा डिवीजन के रेल प्रबंधक को एक चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश का हवाला दिया गया है. डीसी ने कहा है कि हाल के दिनों में कोरोना का मामला काफी बढ़ा है और कुछ मौत भी हुई हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने किसी भी सभा या समारोह पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसलिए गोड्डा स्टेशन से हमसफर ट्रेन खुलने पर किसी तरह का सभा या समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकता. डीसी ने रेलवे के प्रबंधक को कहा है कि अगर सरकारी आदेश का उल्लंघन होता है, तो सारी जिम्मेवारी रेलवे की होगी.
जय मुख्यमंत्री, जय झारखंड, जय पदाधिकारीः निशिकांत
चिट्ठी की कॉपी गोड्डा के सांसद निशिकांत ने फेसबुक पर शेयर की है. चिट्ठी शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने लिखा है कि “मधुपुर उपचुनाव में और मरहूम हाजी हुसैन अंसारी साहब के जनाजे में भीड़, सभा, भाषण और मीटिंग से झारखंड में कोरोना महामारी नहीं फैलती है. केवल बाबा बैद्यनाथ, बासुकिनाथ जी की पूजा करने से और अब गोड्डा में रेल खुलने से कोरोना महामारी फैलेगी. ऐसे में जय मुख्यमंत्री, जय झारखंड और जय पदाधिकारी. आप सबों की जय-जयकार. https://english.lagatar.in/communal-election-campaign-in-bengal-amid-rafale-controversy/46565/https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/
https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-crpf-jawans-harass-voters-on-amit-shahs-behest-accuses-mamata-banerjee/46585/
Leave a Comment