Search

डीडीसी ने प्रखंडवार मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश समेत साहिबगंज की 2 खबरें

Sahibganj : साहिबगंज के डीसी सतीश चंद्रा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर विकास भवन सभागार में जिले सभी 9 प्रखंडों के स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंडवार मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. स्वीप प्लान पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए तिथिवार स्वीप गतिविधियां आयोजित करने को कहा. बताया कि युवा मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर खेल व अन्य रोचक गतिविधियां आयोजित करें. बैठक में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुमन गुप्ता सहित कोषांग के प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे.

नए खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू ने पदभार संभाला 

Sahibganj : साहिबगंज जिले के 22वें खनन पदाधिकारी के रूप में कृष्णा कुमार किस्कू ने सोमवार को योगदान दिया. निवर्तमान खनन पदाधिकारी कुणाल कौशल ने उन्हें चार्ज सौंपा. नए जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली उनकी प्राथमिकता होगी. अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे. वहीं, बंद पड़ी खनन लीज को दोबारा चालू कराने के साथ ही नए लीज के लिए ऑक्शन निकाला जाएगा. इससे सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी. एनजीटी के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन होगा. पत्थर व्यवसायियों ने नए खनन पदाधिकारी का स्वागत किया और पुराने खनन पदाधिकारी को विदायी दी. मौके पर आलोक रंजन, रमेश डोकनिया, प्रकाश केडिया, जय भगत, मदनकांत, राजेश जायसवाल, ओम जायसवाल, संजय जायसवाल, महताब आलम आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/jmm-took-out-nyaya-padyatra-in-third-block-headquarters-along-with-2-news-from-giridih-together/">

झामुमो ने तिसरी प्रखंड मुख्यालय में निकाली न्याय पदयात्रा समेत गिरिडीह की 2 खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp