Search

DDC ने मिड डे मिल को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Bokaro: उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने शनिवार को समाहरणालय में जिलास्तरीय मध्याह्न भोजन (एमडीएम) स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की. बैठक में डीएसइ रेणुका तिग्गा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के जनवरी से मार्च माह के लिए चावल उपलब्ध है. इस पर डीडीसी ने पूर्व में विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए चावल, बच्चों के बीच वितरण सामग्री और विद्यालयों में चावल के उपलब्ध स्टाक की जानकारी लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. देखें वीडियो-     

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

डीडीसी ने डीएसइ को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. कहा कि सभी बच्चों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे उनके सेहत में सुधार है या नहीं इसे देखें. कहा कि प्रखंड स्तर से जिला कार्यालय को दिये जा रहे रिपोर्ट में कई बार गलत आंकड़े उपलब्ध कराए जाते हैं. विद्यालयों के निरीक्षण क्रम में यह बात सामने आती है. इसे भी पढ़ें-   CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CG

व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

रिपोर्ट करने का निर्देश

इस पर डीडीसी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. कहा कि प्रतिवेदन में जिस स्तर से गलत आंकड़े अंकित किए जाते हैं. उसे चिन्हित करते हुए बीईईओ, सीआरपी–बीआरपी और विद्यालय प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए कमेटी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में नामांकित बच्चों की संख्या 160900 है. जबकि राज्य से 120477 नामांकित बच्चों के लिए ही खाद्यान्न एवं राशि उपलब्ध कराया जाता है. इसे भी पढ़ें-  सहिया">https://lagatar.in/sahia-and-btt-team-met-mla-mathura-mahato-told-problems/40147/">सहिया

और BTT विधायक मथुरा महतो से मिले, बतायी समस्याएं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp