Search

बोकारो: DDC ने किया धोबनी गांव का निरीक्षण, दिये निर्देश

Bokaro: उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री ने शनिवार को चास प्रखंड का दौरा किया. डीडीसी ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फेज टू के तहत चिह्नित भादाडीह पंचायत के धोबनी और अलकुशा पंचायत के धनडाबर ग्राम का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीडीसी ने गांव में व्यापत समस्याओं की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/what-is-the-secret-of-raghuvar-dass-silence/">रघुवर

दास की खामोशी का राज क्या है ?   
डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रखंड कर्मचारियों, पंचायत स्तरीय अधिकारियों और तकनीकि कर्मियों से चर्चा की. DDC ने ग्राम विकास योजना के संबंध में जरूरी निर्देश दिये. डीडीसी ने इन ग्रामों में मॉडल स्कूल की तरह स्मार्ट क्लास संचालन के निर्देश दिये. साथ ही सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण, पेयजल, जल मीनार और मॉडल आंगनबाड़ी सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान डीडीसी ने ग्रामीणों से बात की. गांव के विकास पर उनके विचार लिये. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद

: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp