Garhwa: झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर गढवा से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरुकता रथ जिले के सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किये जाने संबंधी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से आमजनों को अवगत करायेगा. ताकि जिले के शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. ज्ञात हो कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत राज्य के सभी युवती व महिलाएं जिनकी उम्र 21 से 49 वर्ष की हो एवं राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड में नाम दर्ज हो, साथ ही बैंक खाता संख्या समेत योजना के तहत अन्य योग्यता रखती हों, योजना का लाभ ले सकेंगे. मौके पर जन संपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार
Leave a Reply