Search

DDC ने जनता दरबार में लोगों की सुनी समस्याएं, दिये निर्देश

Koderma: बुधवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में डीडीसी आर रॉनिटा ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इसके बाद बीडीओ और सीओ समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-17">https://lagatar.in/body-of-missing-youth-recovered-in-forest-since-17-january-investigation-continues/35973/">17

जनवरी से लापता युवक का शव जंगल में बरामद, जांच जारी

बकाये वेतन का मामला रखा

इस दौरान डीडीसी ने कई तरह की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में जगदेव प्रसाद ने बकाये वेतन भुगतान का मामला रखा. उन्होंने बताया कि आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसे लेकर उन्होंने गुहार लगायी है कि वेतन भुगतान के लिए उचित कार्रवाई की जाय ताकि समय रहते भुगतान हो सके. डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. देखें वीडियो-   एक फरियादी बासुदेव यादव खातियानी जमीन पर कब्जा करने व लूटपाट करने को लेकर न्याय की गुहार लगाये. आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी तरह मरकच्चो निवासी राम प्रसाद सिंह ने अपने गोतिया पर जमीन बिक्री करने तथा सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लेने को लेकर आवेदन दिया. इसे भी पढ़ें-    FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSI

ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सीओ को दिया निर्देश

आयुक्त ने सीओ मरकच्चो को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम सुधारने से संबंधित आवेदन दिये. डीडीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.  इस दौरान अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, कार्यपालक दण्डाधिकारी जयपाल सोय समेत सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-police-arrested-two-miscreants-with-weapons/35974/">रामगढ़:

पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp