Search

रामगढ़: डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश

Ramgarh: उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में  जिला समाज कल्याण कार्यालय रामगढ़ द्वारा संचालित योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ इन्दू प्रभा खालखो ने उप विकास आयुक्त को पीपीटी के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बैठक के दौरान टोप्पो ने पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत लाभुकों का सत प्रतिशत आधार सत्यापन करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने पोषण ट्रैकर ऐप में बच्चों के वजन माप का डाटा ससमय अपलोड करने का निर्देश सभी महिला पर्यवेक्षीकाओं को दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान माह दिसंबर तक प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं फर्स्ट चाइल्ड के तहत लंबीत आवेदनों का सत्यापन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सभी चिन्हित बच्चों को एमटीसी सेंटर में रखने एवं उनका उचित उपचार करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी चिन्हित बच्चों की सूची उनके माता/पिता के मोबाइल नंबर के साथ जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया. रोबिन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1042 आंगनबाड़ी स्वीकृत है जिनमें 447 किराए के भवन में संचालित है एवं अन्य सरकारी भवनों में संचालित किया जा रहे हैं. अभी किराए के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सरकारी भवन में स्थानांतरित करने के लिए 21 सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. जिस पर टोप्पो ने अगले माह तक चिन्हित विद्यालय में आंगनबाड़ी को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मनरेगा एवं डीएमएफटी के तहत बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों का विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठके के दौरान टोप्पो ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जीन में अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं है. वहां कनेक्शन लेने का निर्देश दिया. साथ ही नए आंगनबाड़ी के निर्माण के लिए आमसभा कर जमीन चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन संबंधित अंचल अधिकारी एवं जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने किराए के भवनों में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. बैठके के दौरान उप विकास आयुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लंबित भुगतान को जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. साथ उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें – पूर्व">https://lagatar.in/former-mlas-son-shashi-shekhar-hoisted-the-tricolor-on-americas-highest-peak-aconcagua/">पूर्व

MLA के बेटे शशि शेखर ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ पर फहराया तिरंगा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp