Simdega : डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा और एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. डीडीसी ने मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने की बात कही. उन्होंने जिले के सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है, उन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें. मुहर्रम पर्व को देखते हुए सड़क, बिजली, साफ-सफाई, एवं पीने के पानी की व्यवस्था के लिए नगर परिषद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीडीसी ने बताया कि जिले में 29 को मुहर्रम का पर्व मनाया जायेगा. कई जगहों पर 30 को भी जुलूस निकाला जायेगा.पुलिस और प्रशासन के लोग शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी. सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जुलूस मार्ग एवं अखाड़ा का निरीक्षण करने को कहा गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, पंचायती राज पदाधिकारी मो. शहजाद परवेज, जिला परिषद सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : ”शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-twice-different-expenses-on-the-same-plan/">”शुभम
संदेश” एक्सक्लूसिव : एक ही योजना पर दो बार अलग-अलग खर्च [wpse_comments_template]
Leave a Comment