Search

बोकारो: घर में पंखे से लटकती मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Bokaro: बोकारो में घर में पंखे से लटकती एक युवक की लाश मिली. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान समीर कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25

लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना!

पत्नी को सामान लाने दुकान भेज दिया

जमादार नागेंद्र दुबे ने बताया कि समीर अपनी पत्नी को घर से कुछ सामान लाने के बहाने शॉपिंग करने दुकान पर बच्चों समेत भेज दिया था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. बताया कि समीर मानसिक रूप से कई दिनों से तनाव में था. इसकी जानकारी उसने अपनी पत्नी को नहीं दी थी. कहा कि समीर त्रिमूर्ति ज्वेलर्स में दिहाड़ी पर काम करता था. फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/employees-of-five-organizations-under-tata-motors-community-service-will-get-a-bonus-of-rs-12151/">टाटा

मोटर्स सामुदायिक सेवा के अंतर्गत आने वाली पांच संस्थाओं के कर्मियों को मिलेगा 12151 रुपए बोनस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp