Medininagar: चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सेमरटांड़ गांव निवासी गोल्डन चंद्रवंशी के पुत्र लक्की चंद्रवंशी की अज्ञात अपराधियों ने बीती रात हत्या कर दी. हत्या कर शव को बनुआ गुरहा मोड़ सुनसान क्षेत्र में फेक दिया. शनिवार की सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बनुआ गुरहा मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक लक्की शुक्रवार की शाम से अपने घर से लापता था. देर रात होने पर भी जब वह घर वापस नही लौटा तो परिजन उसे खोजने लगे. इसी बीच शनिवार की सुबह परिजनों को पता चला कि लक्की का शव पुलिस ने बनुआ गुरहा मोड़ से बरामद किया है. पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – रांची: कल आ रहे हैं महाब्रह्मषि कुमार स्वामी, अनुयायियों को देंगे बीज मंत्र
[wpse_comments_template]