युवती की हुई पहचान
मृतका की पहचान हो गई है. वह गोड्डा की रहने वाली है. युवती हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह सोमवार को शाम 5 बजे से लापता थी. जांच के लिए डीआइजी एवी होमकर भी पहुंचे पतरातू थाना. मामले की छानबीन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -लाल">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-red-mark-sensex-falls-by-41-points/17133/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 41 अंकों की गिरावट
नाविक ने देखा युवती का शव
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह युवती के शव को नाविकों ने पानी में तैरते हुए देखा. युवती का शव पतरातू डैम के उच्चरिंगा क्षेत्र स्थित सेवेन सेंसेज होटल के ठीक पीछे से मिला है. शव के मिलने के कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में एक बैग बरामद भी किया गया है. युवती जिंस और जैकेट पहनी हुई है. युवती की उम्र 28 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-eviction-of-illegal-mini-gun-factory-operator-arrested/17125/">हजारीबाग: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक गिरफ्तार
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जिस युवती का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर पैर-हाथ बांधकर डैम में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि शव को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-people-of-sugardehi-panchayat-are-unhappy-with-government-officials-and-mla-not-getting-benefit-of-scheme/17122/">देवघर: सरकारी अधिकारियों और विधायक से नाखुश हैं शुगरदेही पंचायत के लोग, नहीं मिल रहा योजना का लाभ