का रास्ता दिखाकर नक्सलवाद की ओर मोड़ा जाता है, युवा इस रास्ते को ना चुनें: सरायकेला एसपी
बांसपहाड़ी जोरिया में गिरने की आशंका
जानकारी के अनुसार मृतक का शव चेंगाईडीह-रसियाभीठा में जोरिया के पानी में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान हुई. परिजनों ने बताया कि मृतक बीते गुरुवार से लापता था. उसकी तलाश की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. आशंका जतायी कि अपने ससुराल झिलुवा से वापस आने के क्रम में बांसपहाड़ी जोरिया में गिर गया होगा. पानी के तेज बहाव में बहकर मौत हो गई होगी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jadunath-hembram-became-the-president-of-matiyabandhi-panchayat-of-jmm/">चाकुलिया:झामुमो के माटियाबांधी पंचायत के अध्यक्ष बने यदुनाथ हेम्ब्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment