Search

चास में तालाब में मिली एक व्यक्ति की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Bokaro: बोकारो के चास नगर निगम के अन्तर्गत तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली. घटना वार्ड न 5 की है. जामगोरिया का 32 वर्षीय अजित प्रसाद महतो नहाने की बात कह कर तालाब गया था. पैर फिसलने से डूब गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

मृतक के भाई ने कहा कि वह सुबह घर से नहाने की बात कहकर निकला था. कुछ देर बाद ही उसकी डूबने की खबर मिली. हमलोग पहुंचे तो उसे मृत पाया. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. थाना प्रभारी ललन रविदास ने कहा कि घटना से यह पता चला है कि अजित की तालाब में डूबने से मौत हुई है. लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जायगी. पुलिस की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा">https://lagatar.in/laying-the-foundation-stone-of-jmms-first-block-president-guru-charan-murmu-smriti-bhavan-in-baharagora-bazar/">बहरागोड़ा

बाजार में झामुमो के प्रथम प्रखंड अध्यक्ष गुरु चरण मुर्मू स्मृति भवन का शिलान्यास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp