Hazaribagh : हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र स्थित छड़वा डैम से सोमवार की शाम 29 वर्षीय महिला एवं 3 साल के बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है.मृतक की पहचान पेलावल इलाके के महतो टोला निवासी सबीना खातून (पति एहसान) एवं 3 वर्षीय सुफियान (पिता एहसान) के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें-हाइकोर्ट">https://lagatar.in/why-did-the-high-court-say-officers-sitting-in-ac-do-not-give-preference-to-small-officers-read/">हाइकोर्ट
ने क्यों कहा- एसी में बैठने वाले अधिकारी छोटे अधिकारियों को नहीं देते तरजीह, पढ़ें इस संबंध में पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि शाम करीबी 6 बजे जानकारी मिली की छड़वा डैम में एक शव पानी में तैर रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मुर्दा कल्याण समिति के मोहम्मद खालिद के सहयोग से शव को बाहर किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
हजारीबाग के छड़वा डैम से मिला महिला और तीन साल के बच्चे का शव

Leave a Comment