Search

पलामू: खामही गांव में कुएं से मिला युवक का शव

Medininagarपाटन प्रखंड के खामही गांव निवासी 35 वर्षीय भूषण दुबे का शव कोरियाडीह के चेक डैम स्थित बगल में कुआं से बरामद हुआ. पाटन किशुनपुर पुलिस ने शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार भूषण 21 की रात को घर से निकले थे. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिले. जिसके बाद परिजनों ने किशनपुर एवं पाटन पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी. पुलिस ने काफी खोजबीन की. जिसके बाद कुआं से शव बरामद किया. पाटन के थाना प्रभारी लाल जी एवं किशनपुर के ओपी प्रभारी निलेश कुमार सहायक अवर निरीक्षक प्रभात किरण के नेतृत्व में शव को कुआं से निकल गया. शव को मेदिनीनगर के एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बहरहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. जबकि मृतक के बड़े भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि लिखित रूप से आवेदन दे पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया अजय पासवान व पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदकुमार राम घटना स्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें - 26">https://lagatar.in/hemant-soren-can-take-oath-as-cm-on-november-26-mamta-rahul-akhilesh-tejashwi-are-likely-to-attend/">26

नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, ममता, राहुल, अखिलेश,तेजस्वी के शामिल होने की संभावना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp