Barhi : हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर पंचायत के नईटांड़ गांव में एक युवक की फंदे पर झूलती लाश मिली. युवक की पहचान महाराष्ट्र के भोंडपुरा राजुरा बाजार अमरावती नरूड़ के निवासी तिरंराओ उइके का पुत्र मनीष तिरंराओ उइके के रूप में हुई है. वह पेशे से वाहन चालक था और पिछले करीब तीन साल से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नईटांड़ गांव में भाड़े के मकान में रह रहा था. उसका दो साल का एक बच्चा भी है. मृतक की पत्नी बच्चे का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई थी. वापस घर लौटी तो देखा पति मनीष कमरे में फंदे पर झूल रहा है. घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : अच्छी">https://lagatar.in/good-news-100-posts-will-be-reinstated-in-5-medical-colleges-of-jharkhand-interview-on-16/">अच्छी
खबर : झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेजों में 100 पदों पर होगी बहाली,16 को इंटरव्यू लाश मिलने की फैली खबर के बाद सनसनी फैल गई. पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा युवक कमरे में फंदे पर झूल रहा है. लोगों ने इसकी सूचना बरही पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरही थाना ले गई. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक की पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. इसे भी पढ़ें : बूढ़ापहाड़">https://lagatar.in/major-operation-of-security-forces-on-budhapahar-more-than-100-land-mines-recovered/">बूढ़ापहाड़
पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 100 से ज्यादा लैंडमाइन बरामद [wpse_comments_template]
महाराष्ट्र के युवक की बरही में फंदे पर झूलती मिली ला’श, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment