Gaya: युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है. मामला गुरारू थाना के तिनेरी गांव का है. कोडवार गांव के मनोज सिंह का पुत्र अंकित अपने नाना दुधेश्वर सिंह के यहां बचपन से रह रहा था. नाना के घर में रह कर ही वह पढ़ाई कर रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि अंकित बीती रात 10 बजे से लापता था. रात में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जब ढूंढने के लिए घर के लोग निकले तो अंकित का शव खेत में पड़ा मिला. उसकी छाती में गोली लगी थी. इसके अलावा कनपटी में भी गोली मारे जाने का जख्म था. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार का कहना है कि फिलहाल पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. जांच चल रही है. वहीं पुलिस मृतक का मोबाइल भी खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर अंतरिम रोक के खिलाफ दायर याचिका वापस ली
[wpse_comments_template]