Search

सड़क किनारे मिला नवजात का शव, आवारा कुत्तों ने बनाया निवाला

Hazaribag : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका ग्वालटोली धोबी मोहल्ला में रविवार को लावारिस स्थिति में नवजात का शव बरामद किया गया. सड़क किनारे नवजात का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई. हर कोई घर से बाहर निकल कर इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास अस्पताल है, हो सकता है वहां के कर्मियों ने ही नवजात का शव सड़क के किनारे फेंक दिया. नवजात के शव को आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया. ऐसे में इस घटना की निंदा भी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पीसीआर तीन नंबर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी प्राप्त की. पुलिसकर्मियों का भी कहना है कि सीमेंट के बोरे में बच्चे का शव फेंका मिला है. बच्चा जीवित अवस्था में फेंका गया था या मृत्यु के पश्चात यह तो जांच का विषय है. लेकिन घटना काफी दुखदाई है. शव जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही थी. इसे भी पढ़ें- डिमांड">https://lagatar.in/jbvnl-will-do-ppa-with-3-companies-buy-additional-power-according-to-demand/">डिमांड

के मुताबिक अतिरिक्त बिजली खरीद के लिए JBVNL 3 कंपनियों से करेगा PPA
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp