Chatra: गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारी पंचायत स्थित इंदिरा गांव में मंगलवार को दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला था. वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए दरिंदों ने शव को कुएं में डाल दिया था. सूचना मिलने के बाद गिद्धौर पुलिस ने बुधवार को शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. मृतका इंदिरा गांव के कामाख्या यादव की पत्नी काजल देवी बतायी जाती है. मृतका के पिता सह राजपुर थाना क्षेत्र के गडीया अमकुदर निवासी विजय यादव ने दामाद कामाख्या यादव एवं मृतका की सास सोनवा देवी, ससुर हीरा यादव व देवर भरोसे कुमार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मृतका के पिता विजय यादव ने बताया कि छह मार्च को गिद्धौर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव निवासी हीरा यादव के पुत्र कामाख्या यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. शादी के दो-तीन महीने के बाद मृतका के ससुराल वाले पांच लाख रुपये नकद एवं एक बाइक की मांग दहेज के रूप में करने लगे. इस बात को लेकर काजल के साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित भी करने लगे, जिसकी सूचना मेरी पुत्री काजल ने कई बार फोन से दी थी. इस बात को लेकर कई बार मौखिक रूप से इंदिरा गांव में ही पंचायत भी हुई.
कहा कि कुछ दिन मामला ठीक-ठाक रहा, लेकिन दहेज को लेकर इन लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच 15 अक्टूबर को गांव के लोगों द्वारा सूचना दी गई कि ससुराल वालों ने आपकी बेटी को मार कर कुएं में डाल दिया है. इसके बाद अपने गांव से दो-चार व्यक्ति को लेकर इंदिरा गांव पहुंचा, तो देखा कि मेरी बेटी का शव कुएं में डाला हुआ है और ससुराल वाले सभी फरार हैं. इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दी. इधर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
Leave a Reply