Search

रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bermo: गोमो बरकाकाना रेलखंड के गोमिया बोकारो थर्मल स्टेशन के बीच बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला. स्वांग हजारी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी पर मिले शव की पहचान सीसीएलकर्मी कार्तिक मांझी के रूप में हुई है.

SBI">https://lagatar.in/sbi-vacancy-on-the-posts-of-pharmacist-apply-soon/49834/">SBI

ने फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लोग मॉर्निंग वॉक करने गये तो उन्होंने शव को रेल ट्रैक पर देखा. घटना की सूचना जीआरपी एवं स्थानीय थाना गोमिया को दी गयी. जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस और गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. वहीं मृतक का बाइक बाजार के पास मिला है.

मृतक सिदवाटांड गांव का निवासी है

बाइक की कागजातों की जांच करने पर पता चला कि बाइक कार्तिक मांझी के नाम पर है. यह 7 अप्रैल को खरीदी गई है. मृतक नवाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के सिदवाटांड गांव का निवासी है.

Follow us on WhatsApp