Search

नदी किनारे मिला बोरे में बंद अज्ञात युवक का शव

Giridih: 12 मार्च को जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ स्थित जंगल के पास सुखलजोरिया नदी के किनारे से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. एक बोरी में भरी हुआ मिला था युवक का शव. शव का कुछ भाग बोरी से बाहर था. इसे भी पढ़ें:जानें">https://lagatar.in/know-what-is-the-secret-of-vidyut-jammwals-fit-body-actor-specializes-in-martial-arts/36550/">जानें

क्या है Vidyut Jammwal की फिट बॉडी का राज, मार्शल आर्ट में माहिर हैं एक्टर

एक सप्ताह पूर्व हत्या की आशंका

जहां पर युवक का शव पड़ा हुआ था वहीं कुछ दूरी पर जमीन में खून का सूखा दाग है. पास में ही कंबल, गमछा व चप्पल भी पड़ा हुआ मिला है. पुलिस को आशंका है कि जिस जगह शव पड़ा हुआ है वहीं उसकी हत्या की गई होगी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या एक सप्ताह पूर्व की गयी थी. हत्या के बाद शव को बोरी में भर कर नदी के किनारे फेंक दिया गया है.

शव के तेज दुर्गंध के कारण लोगों को हुआ शक

जंगली जानवर और कुत्तों के द्वारा बोरी से शव को बाहर किया गया. सड़ जाने के बाद  शव से तेज दुर्गंध उठने लगी तब लोगों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी के मुताबिक कल से ही जंगल के पास नदी में शव के मिलने की चर्चा होने लगी थी. शुक्रवार की सुबह में सुखलजोरिया व पथराटांड़ गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

सड़ चुका था शव

मौके पर पहुंचे सभी ने देखा कि शव सड़ा अवस्था में पड़ा हुआ है. मृतक शर्ट और पैंट पहना हुआ है. पहनावे से शव पुरुष का होने का अनुमान लगाया जा रहा है. देवरी के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियंगी घटनास्थल पर पहुंचे. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियंगी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें: AICTE">https://lagatar.in/maths-physics-not-a-must-for-engineering/36566/">AICTE

का बड़ा फैसला: 12वीं में मैथ, फिजिक्स नहीं पढ़ा, फिर भी ले सकेंगे इंजीनियरिंग में एडमिशन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp