Search

कुएं से मिला युवक का शव,  इलाके में फैली सनसनी, लोगों ने रामगढ़-रांची मार्ग किया जाम

Ramgarh :   जिले के मुर्रमकला स्थित कुएं से एक युवक का शव मिला. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान पतरातू बस्ती निवासी सुमित चक्रवर्ती के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जन्माष्टमी की रात को सुमित घर से बोलकर निकला था कि वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा है. लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा.

आक्रोशित थाना प्रभारी को हटाने की कर रहे मांग

शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-रांची मार्ग जाम कर दिया. लोगों का कहना है  कि रामगढ़ थाना प्रभारी ने दो युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. जिसके कारण लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों ने रामगढ़ थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने और दोषी युवकों को अविलंब गिरफ्तार करने की  मांग की. बाद में एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-ott-divyas-lipstick-found-from-rakeshs-pocket-tu-tu-main-main-happened-between-all-the-connections/">Bigg

Boss OTT :  राकेश की जेब से मिली दिव्या की लिपस्टिक, सभी कनेक्शन के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुमित चक्रवर्ती का मोबाइल और बाइक टायर मोड़ स्थित एक होटल के पास मिले हैं. इसे भी पढ़े :एलपीजी">https://lagatar.in/lpg-price-increased-by-rs-25-cylinder-became-costlier-by-rs-50-in-15-days-and-rs-191-in-9-months/">एलपीजी

के दाम 25 रुपये बढ़े, 15 दिन में 50 और 9 महीने में 191 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp