Search

वैशाली: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

Vaishali: औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक होटल के पास एक घर से संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया व जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पोखरा ब्लॉक नया टोला गांव निवासी मिता राम यादव के 27 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक छह माह पूर्व अपनी पत्नी चांदनी के साथ काम करने के लिए घर से निकला था. पिछले एक महीने से औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित राम भरोसे होटल के किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था. मृतक के पिता ने बताया कि कमलेश की पत्नी उसे लेकर शहर में रहने आई थी. हमें पता था कि कमलेश दरभंगा में ही रहा है. कमलेश के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि कमलेश का एक्सीडेंट हाजीपुर में हो गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है. पिता ने आशंका जताई है कि कमलेश की पत्नी चांदनी ने ही उसकी हत्या करवाई है. कहा कि उसकी पत्नी हमलोगों से बात करने भी नहीं देती थी. मृतक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व दरभंगा जिले की रहने वाली चांदनी से हुई थी. तभी से वह गांव में रहना नहीं चाहती थी. छह महीने से वह कमलेश को लेकर शहर में रह रही थी. अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि होटल के पास एक घर से संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद किया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज किया गया है. हालांकि मृतक के पिता द्वारा उसकी पत्नी पर ही हत्या कराने का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल प्रथम दृष्टया में मामला खुदकुशी के प्रयास का लग रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अभी यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. जो कुछ भी है जल्द ही सामने आ जाएगा. इसे भी पढ़ें - जयराम">https://lagatar.in/jairam-alleges-that-ncert-is-working-as-an-ally-of-rss/">जयराम

का आरोप, RSS की सहयोगी के तौर पर काम कर रही NCERT
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp