मृतक बिहार का निवासी है
घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए पेड़ से लटके शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक बिहार का रहने वाला है. 35 वर्षीय मनोज साव अपने रिश्तेदार के घर गोलपार आया था. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/jaishankar-said-on-afghanistan-situation-is-very-bad-but-now-we-are-in-wait-and-watch-mode/142022/">अफगानिस्तानपर बोले जयशंकर, हालात बेहद खराब, पर अभी हम वेट एंड वॉच मोड में हैं
मानसिक रूप से परेशान था
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. परिजनों ने बताया कि बिहार से आया मनोज साव की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. वह मानसिक रूप से कुछ परेशान भी था. मनोज घर से घूमने की बात कह कर निकला था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें- आनंदमार्ग">https://lagatar.in/anandmarg-got-free-operation-of-12-cataract-patients-in-poornima-netralaya/142189/">आनंदमार्गने पूर्णिमा नेत्रालय में 12 मोतियाबिंद रोगियों का कराया निःशुल्क ऑपरेशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment