Search

चेकडैम से मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी

Ormanjhi: थाना क्षेत्र के शंकर घाट स्थित चेकडैम से शनिवार को 19 वर्षीय युवक का शव मिला. ओरमांझी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को चेकडैम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहाचन सिलदीरी गांव के  रामेश्वर बैठा के 19 वर्षिय पुत्र विष्णु कुमार बैठा के रूप में की गयी है. इसे भी पढ़ें- पांच">https://lagatar.in/acb-arrested-peskar-taking-bribe-of-five-thousand-rupees/39995/">पांच

हजार रुपये रिश्वत लेते पेशकार को ACB ने किया गिरफ्तार बताया जाता है कि शुक्रवार 2 बजे वह अपने घर से निकल था. देर शाम घर नहीं लौटने पर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. कहीं पता नहीं चला तो शनिवार की सुबह पिता ने थाने में रिपोर्ट की. लेकिन जब उन्हें चैकडैम में पुत्र के शव मिलने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गये. देखें वीडियो-   

बीकॉम का छात्र था

पिता ने बताया कि उनका पुत्र मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम का छात्र था. कल दोनों साथ में दोपहर का खाना खाए थे. इसके बाद वह घर से निकला था. इसके बाद यह घटना हुई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर घटना की खबर मिलने के बाद घर में मातम छा गया है. इसे भी पढ़ें-CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CG

व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

जांच के बाद पता चलेगा

बता दें कि शंकर घाट सुनसान इलाका है. वहां विष्णु कब और कैसे गया, यह एक बड़ा सवाल है. पुलिस ऐसे कई सवालों की तलाश कर रही है. पुलिस  का जांच जारी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जांच के बाद ही सारे सवालों का जवाब मिलेगा. इसे भी पढ़ें-पांच">https://lagatar.in/acb-arrested-peskar-taking-bribe-of-five-thousand-rupees/39995/">पांच

हजार रुपये रिश्वत लेते पेशकार को ACB ने किया गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp