Search

लातेहार: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

Latehar: शनिवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे एक युवक का शव टोरी-चेतर रेलवे लाइन के पोल संख्‍या 188/20 के पास रेलवे के कंक्रीट स्‍लीपर के पास से बरामद किया गया है. उसकी शिनाख्‍त गौतम डोम पिता मिस‍रिया डोम, सुभाषनगर (बेरमो) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह पिछले एक साल से सुनील गिरि के सरोजनगर, चंंदवा स्थित ढाबा में कभी कभार काम करता था. इसके अलावा जहां काम मिल जाता था वहां वह काम कर लेता था. वह नशा का आदी था. शनिवार को उसका शव कंक्रीट के स्‍लीपर के पास पाया गया. संभावना जतायी जा रही है कि नशे की हालत में गिरकर उसकी मौत हो गयी है. उसके चेहरे पर खून के निशान हैं. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/padyatra-of-pandit-dhirendra-krishna-shastri-of-bageshwar-dham-for-awakening-of-sanatan-from-21st-november/">

 सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp