Search

कोडरमा घाटी से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Koderma : कोडरमा थाना अंतर्गत ताराघाटी के समीप सड़क के किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात शव मिला. थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि तारा घाटी के समीप 35-40 वर्ष आयु के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : 3">https://lagatar.in/student-leaders-will-gather-in-ranchi-on-july-3-will-review-the-movement-devendra-mahato/">3

जुलाई को रांची में जुटेंगे छात्र नेता, आंदोलन की समीक्षा करेंगे : देवेंद्र महतो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp