Search

युवक-युवती की हत्या कर फेंका शव, प्रेम प्रसंग की थी आशंका

Ranchi :तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहन्डू पूल के पास युवक-युवती का शव बरामद हुआ है. हत्या कर शव फेंकने का आशंका जतायी जा रही है. दोनों शव के ऊपर गंभीर चोट के निशान है. युवक की पहचान शांतिनगर में रहने वाले विवेक और युवती की पहचान पूजा के रूप में की गई है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिस कारण दोनों की हत्या की गई. मृतक युवक विवेक इकलौता बेटा था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - बच्चे">https://lagatar.in/villagers-agitated-over-childs-death-police-deployed-in-large-numbers-for-fear-of-mob-lynching/">बच्चे

की मौत के बार ग्रामीण आक्रोशित, मॉब लिंचिंग की आशंका को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

शुक्रवार से लापता थे दोनों

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी हो गई थी और उसका एक बच्चा भी है. हालांकि वह अपने पति से अलग रह रही थी. शुक्रवार को दोनों अपने घर से बाहर निकला था, हालांकि रात तक दोनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे थे. परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. इसी दौरान शनिवार की सुबह दोनों का शव बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें -अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबर

में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों युवक युवती शुक्रवार से लापता था. दोनों की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -पंजाब">https://lagatar.in/punjab-cm-channi-announced-farmers-arrested-in-violence-on-january-26-will-get-compensation-of-rs-2-lakh/">पंजाब

के सीएम चन्नी ने किया ऐलान, 26 जनवरी को हुई हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp