लातेहार पॉलिटेक्निक का छात्र था
Bokaro: बोकारो के चास में सोमवार को पेड़ से लटकी एक युवक की लाश मिली. घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ब्राह्मण द्वारिका की है. गोपालपुर निवासी रबिन्द्र नाथ महतो की घर से थोड़ी दूर नीम के पेड़ से लटकी लाश मिली.
गांव में रहकर कर रहा था पढ़ाई
बताया जाता है कि मृतक लातेहार पॉलिटेक्निक का छात्र था. कोरोना के कारण कॉलेज बंद होने से अपने गांव रहकर पढ़ाई कर रहा था. थाना प्रभारी सुभाष पासवान बताया कि मृतक रविवार रात बिल्कुल सामान्य स्थिति में पूरे परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया. सोमवार की सुबह जब उसे घर में लोगों ने नही देखा तो उसके कमरे में गये. वहां नहीं मिलने पर खोजबीन शुरू की. एक दो घंटे बाद उन्होंने मृतक को नीम के पेड़ से लटका पाया.
यूडी केस दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता के बयान पर मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि परिजनों से पूछताछ में सुसाइड का कोई वजह सामने नहीं आया है और ना ही मृतक के कमरे से कोई नोट बरामद हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि मृतक के मोबाइल की जांच के बाद लातेहार में उसके मित्रों से संपर्क किया जाएगा.