चार दिन से था लापता
Dhanbad: झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दामोदर नदी में एक शव मिला. शव की सूचना पाकर आसपास के लोगों की भीड जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सुदामडीह पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि चास के दारकुनगर निवासी कुमार अभिषेक नामक युवक 3 जून से तेलमोच्चो पुल से लापता था.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!
घर से स्कूटी से निकला था अभिषेक
बताया जाता है कि इसकी जानकारी अभिषेक के परिजनों ने डॉक्टर अमित कुमार को दी थी. परिजनों को जब शव की जानकारी मिली तो पहुंचकर अभिषेक के रूप में शिनाख्त की. डॉक्टर अमित ने बताया कि 3 जून की संध्या 6 बजे ग्राम रक्षा दल द्वारा सूचना मिली थी कि स्कूटी तेलमोच्चो पुल पर लावारिश हालत में कई घंटों से खड़ी है. सूचना मिलते ही घर के सभी लोग तेलमोच्चो पुल पहुंचकर अभिषेक की तलाश में जुट गए. क्योंकि अभिषेक ही घर से स्कूटी लेकर निकला था.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास
डिप्रेशन में रहता था मृतक
उन्होंने कहा कि 3 जून से लगातार अभिषेक की तलाश की जा रही थी. दामोदर नदी में गोताखोरों को भी लगाया गया था. लेकिन अभिषेक का कोई सुराग नही मिला था. सोमवार की सुबह सुदामडीह थाना से सूचना मिली कि एक शव दामोदर नदी में पाया गया है. पुलिस पहुंचकर देखा तो वह शव अभिषेक का ही पाया. बताया जाता है कि अभिषेक का मानसिक संतुलन सही नहीं था. वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची