Search

धनबाद में महिला की फंदे से लटकती लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी

Dhanbad: धनबाद सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की घर में फंदे से लटकती लाश मिली. घटना सदर थाना अंतर्गत बिजली कॉलोनी की है. बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी के कंप्यूटरकर्मी दिलीप पांडेय की 40 वर्षीय पत्नी आभा पांडेय की घर में फंदे से लटकती लाश मिली.

महिला की कलाई की नस कटी थी

बताया जाता है कि महिला को फंदे से झूलता देख परिजन उसे आनन-फानन में धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जांच के दौरान चिकित्सकों ने यह भी पाया कि महिला की कलाई की नस भी कटी हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले महिला ने अपनी कलाई की नस को भी काटने की भी कोशिश की होगी.

AIIMS">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-aiims-delhi-tentative-date-of-interview-is-28-april/53358/">AIIMS

दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

हालांकि इस मामले में परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों ने पुलिस को दे दी है. पुलिस के जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Follow us on WhatsApp