Search

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जल आपूर्ति के फिल्‍टर प्लांट में मिला मरा हुआ सांप

[caption id="attachment_200942" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/babera-snake-1-300x174.jpg"

alt="" width="300" height="174" /> बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जल आपूर्ति  योजना के फिल्टर प्लांट से निकला मरा हुआ सांप व उसे देखता प्‍लांट का कर्मचारी[/caption] Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जल आपूर्ति के फिल्टर प्लांट में आज मंगलवार को मरा हुआ सांप मिला. जिससे उक्त प्लांट का पीने वाले कालोनी के लोगों में हड़कंप मच गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब पानी के लिए आंदोलन कर रहे लोगों ने बिष्टुपुर वोल्टास गोलचक्कर स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. फिल्टर प्लांट में मरा हुआ सांप तैर रहा था. . पानी के नमूने की जांच कराने की मांग, तभी इस्तेमाल करेंगे बस्तीवासी कालोनी के निवासी सह भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया कि मंगलवार को कालोनी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम नंद किशोर लाल से मिलने उनके कार्यालय गया था. वहां से लौटने के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने फिल्टर प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान सभी ने देखा कि पानी में मरा हुआ सांप तैर रहा है. इसकी सूचना तुरंत फिल्टर प्लांट के कर्मचारी को दी गई. जिसके बाद कर्मचारी ने मरा हुआ सांप बाहर निकाला. सुबोध झा ने बताया कि सांप की स्थिति देखने से लगता है कि वह काफी दिनों से मरा हुआ है, वह सड़ गया है. जिससे इस बात की पूरी आशंका है कि काफी दिनों से लोग दूषित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि सांप कितने दिनों से मरा हुआ था, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. दूषित पानी ही लोग पीते रहे. लेकिन अब लोगों में डर समा गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से फिल्टर प्लांट के पानी के सैंपल की लैब टेस्ट कराने व रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की. तभी लोग पानी का इस्तेमाल करेंगे.

बागबेड़ा में बने फिल्टर प्लांट

एडीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग की कि आदित्यपुर मोड़ स्थित फिल्टर प्लांट को बंदकर बागबेड़ा में फिल्टर प्लांट बनाया जाय. जिससे उसकी सुरक्षा एवं समय पर सफाई हो सके. कालोनी से काफी दूर फिल्टर प्लांट होने से लोग समय पर इसकी जांच नहीं कर पाते हैं. हालांकि इसकी जांच एवं सफाई का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का है, लेकिन आज की घटना से विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अजय ओझा, पूर्व उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव, टिंकू सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, बिट्टू तिवारी, राकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp