Search

सिंदरी के कांड्रा निवासी ठेकेदार पर जानलेवा हमला

Sindri : गोशाला ओपी क्षेत्र के सिंदरी कांड्रा निवासी प्रकाश महतो पर कुछ लोगों ने शनिवार 26 फरवरी की अहले सुबह हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. उसका इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. लिखित शिकायत गोशाला ओपी में की गई है. ठेकेदार ने मुकेश महतो, निरंजन महतो, उर्फ टीपू, विशाल महतो, तवारित महतो, सूरज महतो पर मारपीट का आरोप लगाया है. कहा कि सुबह में यह लोग हरवे हथियार से लैस मेरे घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. जब जरवाजा खोले तो खींचकर बाहर निकाला और अपहरण कर ले जाने लगा. विरोध करने पर मेरे सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे हम बेहोश होकर वही गिर गए और वे लोग फरार हो गए विवाद के कारण के बारे में कहा कि वे लोग चासनाला कोलियरी से अवैध स्क्रैप ले जा रहे थे, जिसका विरोध किया था. साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाला कोयला भी यह लोग तस्करी के लिए ले जा रहे थे, जिसका भी विरोध किया था. इसीलिए जानलेवा हमला किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp