Ranchi : मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. यह घटना जिले के बुंडू में हुई है. जहां शनिवार की सुबह जय हो सेवा संस्था के संस्थापक और रांची जिला आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा पर जानलेवा हमला किया गया. राजकिशोर कुशवाहा के हाथ में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. घटना स्थल से बुंडू पुलिस ने 7.65 MM का खोखा बरामद किया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 4:15 बजे राजकिशोर अपने घर से कुत्ते को लेकर निकले थे. इसी बीच घात लगाये अपराधी ने उनपर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गये हैं. सूचना है कि चार अपराधी घटना को अंजाम देने आये थे.
इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा: फाइनल में यूसील की कोणार्क टीम ने द्वारिका को हराया