Search

हजारीबाग में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

Ranchi : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार पर हजारीबाग में जानलेवा हमला हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमंत सिकरवार और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया है, जिसमें हेमंत सिकरवार और उनके परिवारिक सदस्य घायल हुए हैं. इस घटना के बाद से हजारीबाग समेत पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं में काफी रोष का माहौल है. फिलहाल हेमंत सिकरवार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग

वहीं झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है. अधिवक्ता हेमंत सिकरवार झारखंड हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी कर रहे हैं. वहीं हजारीबाग में खनन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी. वहीं हमले के बाद अधिवक्ता हेमंत सिकरवार को धमकी दी गई है कि तुम्हारे घर को जला दिया जायेगा.

रविवार को बार काउंसिल के  सदस्यों की बैठक

घटना के बाद बार काउंसिल के प्रवक्ता संजय विद्रोही ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते हुए कहा है कि रविवार को इस मामले पर काउंसिल के सभी सदस्य बैठक करेंगे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/congress-ideology-in-jharkhands-dna-partys-top-leadership-has-high-hopes-from-jharkhand-avinash-pandey/">झारखंड

के DNA में कांग्रेस की विचारधारा, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को झारखंड से बहुत उम्मीदें : अविनाश पांडेय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp