Search

गोमिया में पंसस पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार, एक फरार

Bermo: गोमिया प्रखंड अंतर्गत सहरचिया पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव पर जानलेवा हमला हुआ. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.

कैलाश यादव ने किया हमला

घटना के संबंध में बताया गया कि पंसस नागेश्वर यादव रविवार की रात को झिरकी बस्ती स्थित अंबेडकर चौक के पास अपनी चाय पकौड़ी की दुकान में बैठे थे. उसी समय बस्ती का कैलाश यादव होटल पहुंचा और नागेश्वर यादव से उलझ गया. कैलाश ने अपने पुत्र सूरज गोप को फोन कर बुलाया. सूरज घर से ही लोहे का रॉड लेकर आया. कैलाश यादव ने अपने पुत्र से रॉड लिया और नागेश्वर के सिर पर मार दिया. इसके कारण वह वहीं पर गिर गया. घटना के समय कुछ लोग वहां पहले से मौजूद थे, जिन्होंने घायल नागेश्वर यादव को सीसीएल के कथारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो

: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला
पंचायत समिति सदस्य के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद कथारा ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत कथारा अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की. पंसस नागेश्वर यादव के लिखित आवेदन पर पुलिस ने देर रात आरोपी कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका बेटा सूरज गोप फरार है. नागेश्वर यादव ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि सूरज गोप पर कई थानों में गंभीर आरोप के मामले दर्ज हैं. वहीं कुछ माह पहले वह बेल पर जेल से बाहर निकला है. पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव पर हुए जानलेवा हमले की क्षेत्र के लोगों ने कड़ी निंदा की है. प्रशासन से मांग की है कि फरार दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसे भी पढ़ें-मंत्री">https://lagatar.in/after-the-intervention-of-minister-champai-the-gate-jam-of-tgs-and-tata-long-products-was-postponed-jmm-held-a-victory-resolution-meeting/">मंत्री

चंपई के हस्तक्षेप के बाद टला टीजीएस और टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट का गेट जाम, झामुमो ने विजय संकल्प सभा की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp