LagatarDesk : बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है. बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे शख्स ने एक्टर को छह जगहों पर चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया है. इनमें से दो जख्म काफी गहरे हैं. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास में एक जख्म है. मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान को करीब साढे तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर दिया है. धीरे-धीरे वो रिकवर कर रहे हैं.
https://twitter.com/AHindinews/status/1879742784036622464 भाजपा नेता बोले- किसी को बख्शा नहीं जायेगा
इस संबंध में भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था और उस व्यक्ति के साथ हुई हाथापाई में अभिनेता को चोटें आयी हैं. पुलिस घटना की जांच करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
https://twitter.com/AHindinews/status/1879739295042568337 हाथापाई के दौरान शख्स ने मारा चाकू, रीढ़ की हड्डी और गर्दन के जख्म गहरे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात करीब दो बजे एक अज्ञात शख्स एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा. इस दौरान उसकी सैफ की नौकरानी से बहस हुई. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गयी और गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर अटैक कर दिया. उसने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया. इनमें से दो जख्म काफी गहरे हैं. पहला जख्म सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास और दूसरा गर्दन पर है. रीढ़ के पास वाला जख्म थोड़ा गहरा है.
करीना की टीम ने कहा-चोरी के इरादे से घुसा था शख्स
शख्स ने सैफ अली खान की नौकरानी को भी घायल किया है. हालांकि नौकरानी को मामूली चोट आयी है. बताया जा रहा है कि एक्टर के घर में एक डक्ट है, जो बेडरूम के अंदर जाकर खुलती है. पुलिस को शक है कि चोर इसी डक्ट से घर में घुसे होंगे. इधर करीना की टीम ने भी इस संबंध में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है. टीम के मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी उनकी अस्पताल में सर्जरी हो रही है. जल्द स्थिति के बारे में अपडेट किया जायेगा.
Leave a Comment