Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस लाइन के तीन पुलिसकर्मियों के बेटे पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें दो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि पुलिस लाइन में सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी बीच मटवारी के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस लाइन के चार युवक चाय पीने के लिए शनिवार को मटवारी गए थे. वहां मटवारी के युवकों की नजर पुलिस लाइन के लड़कों पर पड़ गई. मटवारी के युवकों ने चारों को पकड़ लिया और जमकर सभी की पिटाई कर दी. पिटाई में कोर्ट परिसर में कार्यरत महिला पिंकी देवी का बेटा एवं अन्य दो पुलिसकर्मी के पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. इस संबंध में पिंकी देवी के पति ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती पूजा के दिन कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ युवक टाटा सूमो लेकर पुलिस लाइन पहुंचे थे और उनके बेटे समेत पुलिस लाइन के दो अन्य युवकों की खोजबीन कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू संग रचाई शादी, तरह-तरह की चर्चा, फोटो वायरल
Leave a Reply