Search

31 मई से पहले निपटा लें टैक्स से जुड़े काम, 1 से 6 जून तक बंद रहेंगी सुविधाएं

LagatarDesk : यदि आपको भी टैक्स से जुड़े काम है तो उसे 31 मई से पहले पूरा कर लें. डिपार्टमेंट ने ट्वीट के जरिये बताया है कि 1 से 6 जून तक ई-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्राप्त करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद आवेदन करें.

7 जून को ई-फाइलिंग 2.0 होगा लॉन्च

दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 7 जून को नया पोर्टल लॉन्च करने वाला है. आपको बता दें कि 7 जून से टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग 2.0 पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आईटी डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट में कहा कि  7 जून 2021 से ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in">http://incometax.gov.in">http://incometax.gov.in

शुरू होगा. यह नया पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in">http://incometaxindiaefiling.gov.in">http://incometaxindiaefiling.gov.in

की जगह काम करेगा.

पोर्टल में होगा एक नया मोबाइल ऐप

नये पोर्टल में एक नया मोबाइल ऐप भी होगा. इस पोर्टल पर टैक्सपेयर्स को मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हेल्प करेंगे.जानकारी के अनुसार, टैक्सपेयर्स इस नये पोर्टल को मोबाइल के जरिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान होगा. पहले से भरे हुए आईटीआर  फॉर्म इस पोर्टल में उपलब्ध होंगे.

नये पोर्टल पर मिलेंगे कई फायदे

नया पोर्टल छह श्रेणियों में नये फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा. इससे टैक्सपेयर्स को जल्दी रिफंड जारी करने में भी मदद मिलेगी. नये पोर्टल में टैक्सपेयर्स को कई तरह की सहायता मिलेगी. पोर्टल पर अपलोड और पेंडिंग काम एक साथ दिखेंगे.

सारी जानकारी एक स्थान पर होगी उपलब्ध

किसी टैक्सपेयर्स का कोई काम रुक गया है तो उसकी जानकारी भी एक ही स्थान पर मिल जायेगी. आईटीआर प्रीपरेशन सॉफ्टवेयर टैक्सपेयर्स को फ्री में मिलेगा. जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकेगा. इस पोर्टल में आईटीआर से जुड़ी क्वेरी कर सकेंगे. फाइलिंग से जुड़ी परेशानी होने पर फोन पर मदद ले सकते हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp