अनुमंडल के गोमिया प्रखंड में बड़ी संख्या में राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यदि दो दिन के अंदर उन कार्डों को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो उन्हें रोजाना सौ रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने शनिवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार की बैठक में डीलरों को उक्त आदेश दिया. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/mask-checking-campaign-organized-by-traffic-police-in-shramik-chowk-dhanbad/40049/">धनबाद
के श्रमिक चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं होने पर हो जायेंगे अमान्य
एसडीओ ने कहा कि गोमिया में 36525 राशन कार्ड है. जिसमें पीएच एवं अंत्योदय राशन कार्ड शामिल है. इन राशन कार्ड में करीब 15218 कार्ड ऐसे हैं, जो आधार से लिंक नहीं है. यदि इन कार्डो को आधार से लिंक नहीं किया गया तो उसे अमान्य घोषित कर दिया जायेगा. इसलिए सभी डीलर अपने-अपने क्षेत्र के लंबित राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करायें. इसे भी पढ़े :दिनदहाड़े">https://lagatar.in/villager-shot-dead-in-broad-daylight-fear-of-naxalites-being-in-hand/40059/">दिनदहाड़ेगोली मारकर ग्रामीण की हत्या, घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका
21 मार्च के बाद सौ रुपये लगेगा जुर्माना
डीलर 21 मार्च तक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो उन्हें प्रतिदिन सौ रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह कार्य वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किया जा रहा है. सभी कॉर्ड धारकों को आधार से लिंक कराना जरूरी है. डीलर अपने-अपने में दुकान में सूचना चिपका दें और उनसे आधार कार्ड की मांग करें. इसे भी पढ़े :एक">https://lagatar.in/a-cyber-criminal-arrested-16-thousand-rupees-and-5-simcards-confiscated/40034/">एकसाइबर अपराधी गिरफ्तार, 16 हजार रुपए और 5 सिमकार्ड जब्त
कोरोना काल में डीलरों को नहीं मिला पैसा
कोरोना महामारी के दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से काम कराया गया था. आठ माह के कार्यालय में पांच माह का डीलरों को कमीशन की राशि नहीं मिली है. इस सवाल को बैठक में एक डीलर ने उठाया. लेकिन एसडीओ ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ कपिल कुमार, सहायक गोदाम मैनेजर राजीव रंजन सहित डीलर उपस्थित थे. इसे भी पढ़े :एडवोकेट">https://lagatar.in/advocate-protection-act-electoral-issue-politics-of-vote-or-lollipop-for-lawyers/40028/">एडवोकेटप्रोटेक्शन एक्ट चुनावी मुद्दा, वोट की राजनीति या वकीलों के लिए लॉलीपॉप?
प्रज्ञा केंद्र को दिया निर्देश
एसडीओ ने गोमिया प्रखंड कार्यालय में प्रज्ञा केंद्र के संचालक को 31 मार्च तक 12 घंटे काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उसका हर हाल में कार्ड बनायें. ताकि राशन कार्ड के साथ आधार लिंक कराया जा सके. इसे भी पढ़े :CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CGव्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
Leave a Comment