खनन मामला: ED को सीए जयशंकर के घर से अभिषेक प्रसाद समेत कई लोगों के दस्तावेज मिले
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों, जिसपर मिली स्वीकृति
- विशेष शाखा (क्लोज कैडर) अंतर्गत आरक्षी के पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति, झारखंड से मैट्रिक इंटर पास करने को किया गया अनिवार्य.
- 10 रिटायर सेवानिवृत्त लिपिक को नियमित करते हुए वित्तीय लाभ देने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति.
- सिमडेगा जिला के बीरू (NH-143 पर) – तमरा - शिकरियाटांड़- रामरेखाधाम (कोचेडेगा – रामरेखा धाम स़ड़क) (कुल लंबाई - 22.351 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (भू-अर्जन सहित) के लिए 77.82 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति.
- राज्य सूचना आयोग में ऑफिस असिस्टेंट इत्यादि के लिए 7400 रुपये भत्ता की जगह 39000 रुपये किया गया.
- जनजातीय समुदाय के पवित्र स्थल यथा सरना, जाहेर स्थान, हड़गड़ी, मसना का संरक्षण एवं विकास योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति.
- शहरी क्षेत्रों के शौचालय का संचालन अब सुलभ इंटरनेशनल करेगा. नगर निगम क्षेत्र में संचालित सामुदायिक शौचालय सार्वजनिक शौचालय सहित अन्य के संचालक सुलभ इंटरनेशनल को मनोनयन के आधार पर देने की स्वीकृति दी गई.
- चन्द्रपुरा- बरकाकाना रेलखंड पर सड़क उपरी पुल (आरओबी) के निर्माण काम (भू-अर्जन सहित) के लिए. 86,59,06,911 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति.
- सरायकेला- खरसावां में नेशनल हाईवे 23 पर टाटा मरीन ड्राइव 7.7 किलोमीटर रोड को एक सोल्डर बिछाने के साथ दो लेन करने के लिए 131.21 करोड रुपये की योजना की मंजूरी.
- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत रोगी नंदकिशोर भगत को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 2000000 रुपये राशि देने की स्वीकृति.
- ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा पर काम कर रहे 24 सहायक अभियंता और 72 कनीय अभियंता को 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति.
- गिरिडीह के करमजोड़ा मोड़ (NH-114A पर) – गनरो - पतरो नदी के पहुंच पथ (जमुई-देवघर पथ पर) तक (कुल लंबाई- 11.125 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण काम (भू-अर्जन सहित) के लिए 30.40 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति.
: टाटा स्टील फाउंडेशन ने तीन करोड़ के चिकित्सा उपकरण जिला प्रशासन को कराया उपलब्ध [wpse_comments_template]

Leave a Comment