की तीसरी लहर में मानगो के सुभाष कॉलोनी में बना पहला सिंगल कंटेनमेंट जोन
जमशेदपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, दो दिन में चार की मौत
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. अब संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दो दिनों में चार लोगों की मौत हो गई. इससे इस माह मरने वालों की संख्या सात हो गई. जिले में कुल मृतकों का आंकड़ा 1069 हो गया. आज जिन दो संक्रमितों की मौत हुई है, वे दोनों महिलाएं हैं. दोनों मर्सी हॉस्पिटल में भर्ती थीं. दोनों सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. दोनों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसी माह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरी ओर शुक्रवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 7812 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन के 5092, ट्रूनेट के 596 और आरटीपीसीआर के 2124 सैंपल शामिल हैं. इसमें 9158 सैंपल की जांच की गई. ज्ञात हो कि तीन जनवरी को एग्रिको के 69 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमएच में मौत हो गई थी. चार जनवरी को दो मरीजों की मौत हुई थी. इनमें पहली मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड की रहने वाली 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला और दूसरे व्यक्ति टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग थे. दोनों टीएमएच में भर्ती थे. वहीं छह जनवरी को भी दो मरीजों की मौत हुई. इसमें एक मानगो और दूसरा कदमा के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/in-third-wave-corona-first-single-containment-zone-was-built-in-subhash-colony-of-mongo/">कोरोना
की तीसरी लहर में मानगो के सुभाष कॉलोनी में बना पहला सिंगल कंटेनमेंट जोन
की तीसरी लहर में मानगो के सुभाष कॉलोनी में बना पहला सिंगल कंटेनमेंट जोन

Leave a Comment