Search

गिरिडीह के गावां में एक बिरहोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Giridih: गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बिरहोर की मौत हो गयी. मृतक गावां के पियरकोली गांव का निवासी था. मृतक की पहचान सोमर बिरहोर के रूप में हुई है.

गावां सीएचसी में भर्ती कराया था

ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक शराब का सेवन करने से सोमर बिरहोर की मौत हुई है. सोमर  पिछले कुछ समय से बहुत अधिक शराब का सेवन कर रहा था. दो दिन पूर्व भी वह गांव में शराब का सेवन किया था. अधिक शराब पीने के कारण उसे 24 घंटे तक होश नहीं आया. इससे परेशान परिजनों ने कल देर शाम उसे गावां सीएचसी में भर्ती कराया था. बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया था. इसे भी पढ़ें- मोहन">https://lagatar.in/mohan-pandey-is-the-same-officer-whose-slogan-of-dgp-chor-was-echoed-in-the-assembly-while-living-in-piparwar/">मोहन

पांडेय वही अफसर हैं, जिनके पिपरवार में रहते विधानसभा में गूंजा था ‘डीजीपी चोर’ का नारा

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जाता है कि इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. सोमर बिरहोर की मौत की सूचना मिलने पर गावां के बीडीओ रामगोपाल, थानेदार सूरज कुमार और संजय कुमार सहित कई लोग पियरकोली गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों को स्पष्ट किया जा सकेगा. पुलिस जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/swamy-slams-modi-government-over-rising-prices-of-petrol-and-diesel-saying-tragic-for-the-public-fatal-for-the-economy/">पेट्रोल-डीजल

के बढ़ते दामों को लेकर स्वामी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, कहा- जनता के लिए त्रासद, अर्थव्यवस्था के लिए घातक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp