दंगाः जकिया जाफरी मामले में मोदी की SIT के साथ कथित मिलीभगत के आरोप पर SC का एतराज, कहा, यह बहुत कठोर शब्द
पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा
बताया जाता है कि घटना के दिन वह सुबह ही घर से निकला था. कपड़ा बेचने के लिए ही वह बांकीखूर्द गया था. रास्ते में मोपेड़ अनियंत्रित हो गयी और वह गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पांकी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीनने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, कोई उड़ कर आया नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment