Latehar : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में इन दिनों बड़ी संख्या में चमगादड़ों के मरने की खबर आ रही है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौत की वजह के पीछे भीषण गर्मी की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इधर दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को चमगादड झेल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण उनकी मृत्यू हो रही है. वहीं मृत चमगादड़ों को गांव के लोग पका कर उसका मांस खा रहे हैं. चंदवा के इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह सैकड़ों चमगादड़ों को मृत अवस्था मे पाया गया. चमगादड़ों की मौत के बाद लोग दहशत में हैं. इस संबंध में पशु चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया. लेकिन पशु चकित्सक द्वारा फोन रिसीव नहीं किए जाने से जानकारी नहीं मिल पाई.
इसे भी पढ़े : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम ने जीता 24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
Leave a Reply