Hazaribagh: राजस्थान में टाटीझरिया के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान टाटीझरिया पंचायत के बिशाय के अशोक मुर्मू के रूप में हुई. बताया जाता है कि अशोक ट्रांसमिशन लाइन में काम करता था. वह टावर लगाने के दौरान नीचे काम कर रहा था की तभी उस पर टावर से भारी लोहा गिर गया. इसमें उसके गर्दन के पास गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. परिजनं ने बताया कि अशोक तीन महीने पहले टावर लाइन में काम करने के लिए राजस्थान गया था. मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम छा गया. वह घर में कमाने वाला प्रमुख सदस्य था. बताया जाता है कि उसका शव जल्द ही गांव लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply