Ranchi : झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश का मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत हो गई है. संदीप की मौत बिहार के गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र स्थित जंगल में हुई हैं. आशंका जतायी जा रही है कि संदीप यादव को जहर देकर मारा गया है. संदीप कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बाबूराम डीह गांव का रहने वाला था. संदीप की पत्नी शिक्षिका हैं जो बांकेबाजार प्रखंड में रहती है. पढ़ें – BREAKING : प्रेम प्रकाश के करीबी बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा
देर रात घर पहुंचा शव
बताया जा रहा है कि संदीप का शव अज्ञात लोगों ने बांकेबाजार के बाबुरामडीह गांव में चबुतरे पर छोड़ कर चले गये थे. संदीप के चेहरे, हाथ और पैर पर जख्म के निशान है. संदीप पर बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों में लाखों रुपये का इनाम है. दो साल पहले की पुलिस रिपोर्ट के अनुसार संदीप यादव 88 नक्सली केसों का नामजद अभियुक्त था. ईडी ने बांकेबाजार में इनकी जमीन जब्त कर ली थी. गांव में शव पहुंचने से बुधवार की देर रात भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ पहुंचे. संदीप यादव के बेटे सोनू कुमार ने अपने पिता के शव की पहचान की है.
इसे भी पढ़ें – प्रेम प्रकाश को साथ लेकर ईडी टीम देर रात तक करती रही छापेमारी
[wpse_comments_template]