Sahibganj : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर ट्रेन से उतरे दंपती के नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने रेलवे पुलिस पर बेवजह रोकने व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. बच्चे की मां की चीख-पुकार सुन प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ जुट गई. रेल पुलिस के दुर्व्यवहार से नाराज लोगों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. बताया गया कि रसूलपुर दहला निवासी सोने लाल साह अपनी पत्नी नीलम देवी व नवजात बच्चे को लेकर बरौनी पैसेंजर ट्रेन से साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे. वह अपनी ससुराल गोड्डा से बीमार बच्चे का इलाज कराने जा रहे थे. सोने लाल साह ने बताया कि वह पत्नी के साथ ससुराल में थे. 3 दिन दिन पहले बाराहाट के एक अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. उसकी तबीयत अचानक खराब होने पर वे लोग बच्चे के इलाज के लिए साहिबगंज लेकर आए. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन के बाहर आरपीएफ ने उन्हें रोक लिया. आरोप है कि टिकट दिखाने और नवजात को डॉक्टर से दिखाने की बात कहने के बावजूद उन्हें स्टेशन पर रोक लिया गया. कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई. पिता सोने लाल ने साह ने कहा कि समय पर इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई.
इधर, स्टेशन पर हंगामे की सूचना नगर थाना के इंस्पेक्टर अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार न्याय की आस में नवजात के शव के साथ स्टेशन पर ही बैठा था.
यह भी पढ़ें : राज्यस्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता : अंडर-17 बालिका वर्ग और अंडर-15 बालक वर्ग में सिमडेगा चैंपियन
Leave a Reply