Search

कोरोना से संक्रमित समाजसेवी बबलू पाठक की मौत, पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव

Giridih: जिले के गांडेय प्रखंड के जोडाआम निवासी समाजसेवी बबलू पाठक का आज रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया. बबलू पाठक की उम्र 50 वर्ष थी. उनके निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बबलू पाठक की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी थे बबलू पाठक

दिवंगत बबलू पाठक कुछ दिनों पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. इलाज के लिए उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई. बबलू पाठक के मौत की खबर पूरे जिले में जंगल के आग की तरह फैल गई. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी थे बबलू पाठक.

किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं थे बबलू

वे किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं थे, लेकिन सभी दल के नेताओं से संपर्क था. जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ समाजसेवी और व्यवसाइयों के साथ अच्छी पहचान थी. बबलू पाठक के आकस्मिक निधन पर गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जून बैठा, दीपक उपाध्याय, बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, बीजेपी नेता नुनूलाल मरांडी, बीजेपी नेता और जिला बार एशोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, बीजेपी के जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा, संजीत सिंह आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp