Ranchi: राजधानी के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की जिराफ की बुधवार को मौत हो गई. जिराफ का नाम मिष्टी था. वह बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की एक मात्र जिराफ थी.
जानकारी के मुताबिक जिराफ को एक माह पहले ही बिरसा मुंडा जैविक उद्यान लाया गया था. जिराफ को पश्चिम बंगाल के अलीपुर चिड़ियाघर से लाया गया था.
जिराफ की मौत की खबर के बाद वन विभाग सकते में हैं. जिराफ की मौत का पता नहीं चल पाया है. गुरुवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि यह पता चल सके कि उसकी मौत की वजह क्या है. पोस्टमार्टम के बाद जिराफ के शव को दफना दिया गया है.
Leave a Comment